Happy Raksha Bandhan 2023 Shayari In Hindi | रक्षा बंधन शायरी

0
146

Happy Raksha Bandhan Shayari In Hindi :- रक्षाबंधन एक ऐसा तैयार होता है जो किसी रक्षा का मतलब सुरक्षा और बंधन का मतलब दीर्घायु हैं इस दिन बहनें अपने भाई को कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और भगवान से उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं भाई हर स्थिति में बहन की रक्षा करने का वादा करते है उनके प्यार और एकता साथ ही विश्वास का प्रतीक है।
रक्षाबंधन का पावन पर्व हर साल सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है ऐसा माना जाता है कि रक्षाबंधन की शुरुआत लगभग 6000 वर्ष पूर्व हुआ था
मुख्य रूप से यह पर्व हिंदू व जैन के साथ ही साथ अन्य सभी लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं इस दिन पूरा परिवार एक ही छत के नीचे इकट्ठा होता है। इसी के रिलेटेड आपको बहुत ही बेहतरीन रक्षाबंधन शायरी हिंदी में लिखी गई है।

Happy Raksha Bandhan Shayari Image Download

चन्दन का टीका रेशम का धागा,
सावन की शुंगन्ध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा बंन्धन का त्योहार..!!

happy raksha bandhan images shayari in hindi

भाई – बहन का प्यार एक दूसरे को
प्यार का उपहार
बहना तेरे बिन कैसा है
यह राखी का त्यौहार सावन
की रिमझिमऔर छोटी बहन का प्यार ।।
हैप्पी रक्षाबंधन

रिमझिम – रिमझिम सावन बरसे,
बहना को देखने के लिए नैयन तरसे
बस कुछ दिन की दूरी
भाई के कलाई पर बहना के प्यार की डोरी..!!
।। हैप्पी रक्षाबंधन ।।

सावन आया और अपने साथ ढेर सारी
खुशियां अपने साथ लाया,
बारिश भी साथ लाया समुद्र की
लहरों की तरह भाई और बहन का
प्यार भी उमड़ आया राखी की डोर
खुद ही मुझे अपनों के करीब लाया..!!
Happy Raksha Bandhan

happy raksha bandhan 2022 shayari in hindi

चन्दन की डोरी फूलो का हार, आये
सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमे हैं झलकता भाई – बहन का प्यार ।।
Happy Raksha Bndhan

सावन भी आया साथ अपने पैगाम भी लाया,
भोले की नगरी से एक सौगात ले आया है,
एक बार फिर पूरा परिवार साथ आया है,
भाई ने एक बार फिर बहना की रक्षा का
भार अपने सर पर उठाया है..!!
Happy Raksha Bandhan

खुशिया भर ली मैने अपनी झोली में,
भाई ने सारा गम ले लिया
कर्जा कैसे चुकाऊ अपनी रक्षा बन्धन की,
राखी की डोर जिसका भार बहुत होता है
Happy Raksha Bandhan

happy raksha bandhan shayari dp

चन्दन की लकड़ी फूलो का हार,
अगस्त का महीना सावन की फुहार,
भाई की कलाई बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार..!!
हैप्पी रक्षाबंधन 2023

पतंग की डोर और सावन की बूदे,
खुशिया भर देती हैं जिंदगी में
माँ का प्यार दादी की दुलार
और भाई का नोक झोक
प्यार से बंधे रहे रखी की डोर की तरह..!!

रिश्ता कैसा भी क्यू न हो
पर रिश्ता का मिठास होनी चाहिए,
भाई कैसा भी हो पर
एक भाई हर किसी का होनी चहिए
Happy Raksha Bandhan

Happy Raksha Bandhan Best Shayari

happy raksha bandhan bhai shayari pic

रक्षाबंधन का त्योहार हैं हर
तरफ खुशियो की बौछार हैं और
बन्धा एक रेशम के डोरी में
भाई – बहन का प्यार है।।
Happy Raksha Bndhan

डोरी तब नहीं बधती किसी की
कलाई पर रक्षा सूत्र बधने से
इसलिए रिश्ता दिल से होनी चाहिए..!!
Happy Raksha Bandhan

भाई की जगह कभी किसी ने नही ली
अगर दिल स वो भाई की जगह ले ले,
तो हर साल एक डोरी किसी की कलाई मे,
बाधने से पहले नम न होतो बहनो की आंखे..!!
Happy Raksha Bandhan

happy raksha bandhan sad shayari

चन्दन की लकड़ी फूलो का हार,
अगस्त का महीना सावन की फुहार,
भाई की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार..।।
Happy Raksha Bndhan

जख्मो पर चाहत की पट्टी कौन बधेगा
जिसकी बेहने नही उन्हें राखी कौन बधेगा
जो भी बन्धे इस बन्धन में उस बहन का
साथ वो कभी नहीं छोड़ेगा।।
Happy Raksha Bandhan

कोई बंधन बन्धे तो कोई निगाहे मिलाए,
एक लाचार लड़की आखिर किसे
अपना भाई बनाऐ….
किसी लड़की का भाई नहीं तो वो राखी
आखिर किस भाई के लिऐ लाये
Happy Raksha Bandhan

happy raksha bandhan shayari download

Bhai बहन का रिश्ता
बेहद खास होता है बस Prem के रिश्ते का
यह खून के रिश्तो का नहीं
मोहताज होता है
हैप्पी रक्षाबंधन 2023

उस रब से मैं प्राथना करती हूं
की उस भाई को हर बुरी नजर से बचाये,
फूलो की कलिया और रिश्तों की डोर बहुत
नाजुक होती है राखी की डोर की तरह
हर रिश्तो को बाधकर रखे…!!
Happy Raksha Bandhan

सदा खुशियो के फूल लिखे घर उस
भाई के चेहरे पर जो जान छिड़कता हैं
अपनी बहन पर दुआ है उस भगवान से
हर जन्म में मुझे यही भाई मिले..!!
Happy Raksha Bandhan

हैप्पी रक्षा बंधन शायरी 2023

happy raksha bandhan shayari gujarati

फूलो का तारो का सबका कहना है,
एक हजारो में मेरी बेहना है।।
हैप्पी रक्षाबंधन 2023

लाखो में एक होती हैं वो बहन
जिसके भाई होते हैं,
एक धागे में बधा भाई बहन का प्यार हैं
बहुत खुश नसीब है वो बहन जिनके भाई है
राखी के डोर से बंधा ये वही बन्धन है..!!
Happy Raksha Bandhan

रंग बिखरे, सावन की घटा लहराई,
खुशियो की सौगात लेकर
हाथो से सजाई अपने भाई की सुनी कलाई
राखी की डोर से खुशियो की माला बनाई…!!
|| Happy Raksha Bandhan ||

happy raksha bandhan shayari image download

तू Dost नहीं तू Jan है मेरी
तू बहन नहीं जिंदगी है मेरी….
Happy Rakshabndhan

सावन की घटा मुस्कुराई
बादलों ने प्यार बरसाई – बहन राखी
लेकर भाई के घर आई,
भाई बोला मेरी प्यारी बहना आई
बहन ने भाई की सारी कलाई सजाई
भाई की आंखों में प्यार की मोती छलक आई
|| Happy Raksha Bandhan ||

आंखों में खुशी घर में रौनक छाई
कच्चा है धागा पर पक्के हैं रिश्ते
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं
होता हर घर में खुशियों की बौछार
भाई-बहन की मीठी सी तकरार
|| Happy Raksha Bandhan ||

happy raksha bandhan shayari sharechat

Papa की परी हो तुम
मेरी Dil की धड़कन हो तुम
बस यूं ही खुश रहना मेरी बहना..!!
हैप्पी रक्षाबंधन

बधा एक रेशम की डोरी में
भाई ने आगे हाथ बढ़ाया हैं
बहनो का साथ और बेशुमार मोहब्बत
क्या तारीफ करूं भाई इस जमाने में…!!
!! हैप्पी रक्षाबंधन !!

जख्मों पर चाहत की पट्टी कौन बधेगा
जिसकी बहाने नहीं उसको
राखी कौन बांधे गा,
जो भी बन्धे इस बंधन में उस बंधन में
उस बहन का का साथ कभी ना छोड़े..!!
!! हैप्पी रक्षाबंधन !!

Happy Raksha Bandhan Wishes In Hindi Shayari

उस रब से मैं ये प्रार्थना करती हूं,
कि उस भाई को हर बुरी नजर से बचाए,
फूलों की कलियां और रिश्तो की डोर
बहुत नाजुक होती हैं,
राखी की डोर की तरह हर रिश्तो को
बांधकर रखें..!!
!! हैप्पी रक्षाबंधन !!

कोई बंधन बांधे तो कोई निगाहें
मिलाये एक लाचार लड़की आखिर
किसे भाई बनाएं,
किसी लड़की का भाई नही हो तो
वे राखी किस भाई के लिए लाए..!!
!! हैप्पी रक्षाबंधन !!

अगर आप सभी लोगों को यह रक्षाबंधन की शायरी पसंद आया हो तो अपने फैमिली और फ्रेंड के साथ शेयर करना बिल्कुल ना Thank You So Much ❤️

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here