Best Family Shayari In Hindi | घर परिवार पर बेहतरीन शायरी

0
514

Family Shayari In Hindi ( रिश्ते परिवार शायरी ) : परिवार से जुड़ी कुछ खास शायरी लाये हैं आप सभी के लिए जिसे आप अपने दोस्तों परिवार वालो और रिश्तेदारों साथ ही Whatsapp पर भी शेयर कर सकते हैं परिवार से जुड़े मन चाहे Image, whatsapp shayari इस पोस्ट में दी गई है शायरी को आप सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है।

Family Shayari In Hindi

कुछ रिश्ते बस Online होते है, 🌐नेट बन्द होते ही टूट जाते हैं. 😢पर कुछ रिश्ते offline होते हैं. 💖जो हमेशा आपके साथ होते हैं. 🤗तभी तो फैमिली बनती है. 👪

	
my family shayari in hindi

“फैमिली से अच्छा दोस्त और प्यार में धोखा दोनों मिलते हैं 😊👨‍👩‍👧‍👦 परिवार कभी साथ नहीं छोड़ती ❤️👨‍👩‍👧‍👦 इसके अलावा मुश्किले कभी कम नहीं 😅 वही परिवार से अच्छा और कोई नहीं..!!👪❤️

“दुख और दर्द कभी किसी से पूछ कर नहीं आती 😔🙅‍♀️ आपकी लाइफ में अपना खुद और दर्द किसी और को सुनने से अच्छा है कि अपनी फैमिली से शेयर करो..!!👨‍👩‍👧‍👦❤️

“दोस्ती से बढ़कर के इस जमाने मे 🤝🌟 फैमिली कही बड़ी हो गई 🤗💖 यकीन मानो अपने प्यार के लिए कभी अपने परिवार वालो का दिल मत दुखाना…!! 💔🙏

“इस दुनिया में एक ऐसी भी खुशी है जो अपने परिवार के साथ मिलती है, वही हैं वही चीज हम हर रोज मांगते हैं भगवान से। हर किसी के चेहरे पर प्यार सी मुस्कान चाहिए..!! ☺️”

“पिता की मुस्कान 😊👨‍👧‍👦 और माँ प्यार ❤️🏠 घर गम को भुलाने में साथ निभाती हैंइस दुनिया की दस्तूर ही ऐसा है जनाब 👨‍👩‍👧‍👦 परिवार के साथ सुख – दुख में साथ चलना सिखों…!!🤝🌍

“जरा सा दुख औऱ दर्द साथ हो आये 😔🤝 अपने तो गैर भी साथ ना निभाये 😔🚫 पर परिवार वालो का साथ और सिर पर हाथ हो तो कोई गम नही… 😊👨‍👩‍👧‍👦

दूर रहकर हमेशा आपके पास रहे वो फैमिली होती हैं 🏡👨‍👩‍👧‍👦 हर दर्द का एहसास हो वो फैमिली सभी की खास होती हैं 💖👪 खुद जलते रहे धूप में हमे छाया देने के लिए वो फैमिली नम्बर-1 होती हैं..!! 🌞🙌

“पर्वत की चोटी और पिता का कन्धा जहा से सब बड़ी आसानी से सब कुछ दिख जाता हैं 😍माँ का आँचल हर गम छुपा लेती हैं 🤗 भाई से दोस्त और बहन से प्यार मिलता हैं ❤️ तभी तो परिवार का सारा सुख एक छत के नीचे मिलता हैं …🏠

“खुशियों ना कभी किया याद, जब मिले तब फैमिली की याद आई 😊 सोचा चलो बहुत हुआ, अब जीते जी परिवार वालों की खुशियाँ दे ना सके, क्यूं ना मर के खुशियों की बाहें बांधे? 💕”


Family Shayari in Hindi 2 Line

दिल मे दर्द और चेहरे पर झूठी मुस्कान 😔😊 घर वालो से कोई नहीं जान सकता इस दुनिया मे परिवार से अच्छा और कोई नहीं हो सकता..!! ❤️🌹

“खुशिया हजार मिले ऐसी परिवार को 🎉जिस घर परिवार में स्वर्ग का एहसास हो 🌈कल किसने देखा है अपने परिवार में थोड़ी सी खुशिया बाट कर तो देखो 😊

“फ़रिश्ते कही देखा नहीं 🧚‍♀️👀 फैमिली से कहा है कोई दर्द भी देता हैं 😔🤲 साथ भी देते हैं 🤝👨‍👩‍👧‍👦 एक परिवार से कहा है कोई 👪

“खिलते फूलो के सूर्य की किरणे लुभाती हैं,गैरो को भी अपना बना ले ऐसा हो परिवार दुनिया कहे …All Is Bell Your Family Is The Best 😊🌸🌞🌼🌻🌺🌈

“कहते हैं परिवार से बड़ा कोई धन नहीं 💰 माँ से बड़ा कोई दुनिया नहीं 🌍 कोई सलाकार पिता से बड़ा नहीं 🎨 भाई से बड़ा कोई भगीदार नहीं 👬 बहन से बड़ा कोई शुभ चिंतक नहीं 💕 पत्नी से अच्छा कोई दोस्त नहीं 👫 और परिवार से बड़ा कोई जीवन नहीं 🏡

“ये रिश्ते भी कितने अनलो होते है 😊अपनो से ज्यादा गैर अपने होते हैं 😔खुदा की दी हौई एक खास भेट हैं 🙏जो जीवन की हर मुश्किल हर दर्द सहने की हिम्मत होती हैं 💪

“लुभाने को तो घर भी लुभाने लगते हैं अपनो का प्यार हमे गैर भी हर पल लूटने लगते हैं, क्यू ना चलो हम भी किसी के चेहरे प्यारी सी मुस्कान लाये..!! 😊”

“महान हैं वो family 👨‍👩‍👧‍👦 जिसके पास माँ ❤️ और पिता 👨‍👩‍👧‍👦 का प्यार है 💕 कुछ वक्त लगता हैं जिन परिवारो मे अगर गलत फैमिली की जगह हो ऐसे family हमेशा माता – पिता के सर पर हाथ 🙏 हो”

मुस्कान से याद आया कभी पिता का मुस्कान 😊 तो कभी माँ का प्यार ❤️उनसे जुड़ा होता हैं पूरे परिवार का भार 💪 तभी तो कहते हैं तभी तो कहते हैं माता – पिता से ही बनता है सम्पूर्ण परिवार..!! 🏠

Family Status in Hindi

“काटो पर चलना कभी सिखा नहीं 😔माँ और पिता के बिना कभी कही गया नहीं 😢पुरानी यादे याद आती एक वो जमाना 😌पूरा परिवार एक छत के नीचे मिल जुलकर रहते थे और एक आज का दौर है 🏠परिवार वालो से अलग होकर खुशिया ढूढते हैं…😔🔍

“फूलो की तरह महके घर और आँगन उसपे चहके अपनो का प्यार अनमोल हो घर का इंसान प्यार से गुठ्ठा हैं यह माला कभी ना बिखरे ..!! ❤️🌹👨‍👨‍👧

“दुनिया देखी संसार देखा ना हमने कभी 🌍 अपना जहाँ में कितने काँटे लगे होंगे, उनके चरणों मे हमारी खुशिया के लिए उन्ही चरणों के लिए चलो 🚶‍♀️🚶‍♂️ अपने हाथों से खुशिया के दो फूल 🌼🌼 खिलाये, उन फूलो से एक अनमोल माला 🌸🌸 बनाये…!!

“बिखरा हुआ था मैं आपकी वजह से सामला हूं 😔🙏🏼 जिस घर में माता-पिता का प्यार और दुलार के साथ-साथ थोड़ी सी डांट-फटकार ना होवो घर-घर नहीं जिसका परिवार उसे कभी उसके उसके माता-पिता की कभी ना होने देवो घर किसी स्वर्ग से कम नहीं ..!! ❤️🌹”

“रब से मांगा होगा तभी तो तुम्हारे माता – पिता को तुम मिले आज 🙏🏻 चलो हम भी मागते हैंअपने माता – पिता के लिए सारी उम्र उनका साथ हमारे हाथ से कभी ना छुटे ✨लोग कहे ये देखो एक ऐसा भी है परिवार..! 👨‍👨‍👧❤️”

“जिस घर की दीवारें कच्ची हो लेकिन अगर माँ और पिता का आशीर्वाद साथ हो उस घर की दीवारें कभी कच्ची नहीं होती यू हर कोई जानता हैं उस रब के बिना कभी रात नहीं होती..!! 💫💥”

जिंदगी की सारी खुशियां मिल जाये🌈🎉🎊मगर फिर भी खुशिया कम ही होगी पता है क्यू🤔जीवन में घर परिवार के साथ सारी खुशियां मायने कुछ पल को दे कर देखो सारी खुशिया आपके गले से लगाना चाहती हैं..!! ❤️🏡👨‍👩‍👧‍👦💖

“कभी देखा नहीं घर – परिवार अन्जान देश मेअपनो के जैसा प्यार मिला सम्मान मिला गैरो के देश मे कभी हम भी कहेंगे दुनिया वालो अन्जान देश मे अपना भी एक परिवार हैं…!! 🌹❤️

“परिवार छोड़ा, घर वॉर छोड़ा साथ ही छोड़ा अपने माँ और पिता को ताकि दुनिया की सारी खुशि अपने परिवार को दे सकू कही खुशी देने के चक्कर मे अपना परिवार न बिखेर दु..!!❤️🌹”

“खुशिया अभी देखी कहा है जनाब 😊 परिवार वालो के साथ रह कर देखो खुशिया खुद चल कर आपके पास आएगी 😊 दूर जाकर क्या मिला हर रात परिवार के साथ माता पिता की याद आती होगी 😊 मेरी एक ही खुशी अब परिवार के साथ होगी..!! 😊”

Short Family Quotes In Hindi Shayari For Instagram

“गम कभी छू ना पाया, खुशिया ही खुशिया पाया,धरती पर स्वर्ग का यहशास है, दिलाया माता – पिता की खुशी आज मैं जाना माला के गुठ्ठे रखना परिवार को आज मैंने स्वर्ग ही भगवान को पाया माता – पिता के रूप मे… ❤️ I love you maa ❤️”

“लाखो में एक है मेरा परिवार 👪 उस पर मेरे माता पिता का सर पे हाथ ✋ स्वर्ग का यहशास होता हो मेरे छोटे से घर मे तक़दीर अछि क्यू ना हो मेरी जहाँ को भुलाया तब जाके ऎसा परिवार हैं पाया..!! 🌹❤️”

“परिवार का एक अलग ही महत्व होता हैं 😊वही तो दुनिया मे बेमिसाल होती हैं ✨परिवार वालो की खुशी अपनो का प्यार वही घर परिवार..!! ❤️🌹”

“साथ अपनो का प्यार वही हैं 😊सबसे बड़ा सम्मान माता-पिता के चरणों मे स्वर्ग यह दुनिया पूरा संसार…🌍”

“वह परिवार वो एक साथ बैठ कर भोजन करता है. 🍽️ प्यार की छाया सी रिस्तों की मिठास में क्ली ये सजीव आत्मा हर दर्द से जुदा होता है. 💖”

“जिन्दगी में किसी साथ और कंधे पर हाथ काफी है।🤝आप दूर रहो या पासबस रिश्तों की एक खास होती है।💖सबसे प्रिय कहानी बनती है।📖तुम्हारे साथ की।।😊

 

तो आप लोगो यह शायरी कैसी लगी Comment में जरू बताये यह पोस्ट आप सभी को कैसी लगी ऊमीद करते हैं यह पोस्ट आप के दिलो को छू जायेगी So Friends Humare Is Post Ko Adhik Se Adhik share जरूर करे । Love You Thanks You So Much.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here